Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। ईश्वर की नजर में समाजसेवा से बढ़ कर दूसरा कोई पुण्यकर्म नहीं है और इसी बात का साक्षात प्रमाण है बैतूल की समाजसेवी संस्था टीम हेल्प केयर यूथ क्लब। संस्था पिछले 2 वर्ष से लावारिस एवं बेबस लोगों की मदद कर रही है। संस्था ने अब तक कई लावारिस एवं विक्षिप्त लोगों की सुध ले कर उनका जीवन संवारा है।
इसी तरह संस्था के पदाधिकारियों ने गुरुवार को भी सूचना मिलने पर एक बुजुर्ग महिला की दशा सुधार की। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला हमलापुर हनुमान मंदिर के पास 2 महीने से रह रही थी। मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने हेल्प केयर टीम को बताया कि 2 महीने से देख रहे बुजुर्ग दिन भर रोते रहती है, बात करो तो बात नहीं करती। टीम संचालक मुस्कान सोनी ने बुजुर्ग अम्मा से बात करने का प्रयास किया। बात करने पर बुजुर्ग अपना नाम और घर का पता नहीं बता पाई। इसके बाद हेल्प किया टीम ने बुजुर्ग को वहां से सुलभ शौचालय ले जाकर नहलाया, नए कपड़े चप्पल पहनाकर उन्हें उड़दन के पास मातोश्री आश्रम पहुंचाया। मुस्कान सोनी ने अपील की है कि ऐसे लोग जहां भी दिखे हेल्प केयर टीम को 7869737134 इस नंबर पर सूचना दें। आपके एक फोन से किसी की जिंदगी बदलने में मदद मिल सकती है।
आगे भी जारी रहेगी मुहिम
टीम संचालक मुस्कान सोनी ने बताया कि संस्था की ओर से विक्षिप्त, लावारिसों के हित में लंबे समय से काम किया जा रहा है और भविष्य में भी इस क्रम को जारी रखा जाएगा ताकि ऐसे लोगों को जल्द पुनर्वास के अवसर प्रदान किए जा सकें।
- Also Read: Betul News In hindi: रक्तदान कर बचाई जिंदगी
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: तीन साल से नहीं हो पाई परीक्षाएं, दिया जाए जनरल प्रमोशन