Betul Crime News: मोहदा पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा पर कार से एक लाख रुपए से ज्यादा की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस को देखकर ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली है।
मोहदा थाना प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया- चुनाव को प्रभावित करने में अवैध शराब का बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है। इसी कारण से अवैध शराब पर पुलिस की विशेष नजर होती है।
Betul Crime News: कार से पुलिस ने पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब, ड्राइवर फरार
बुधवार रात मोहदा पुलिस को सूचना मिली थी कि विनय आर्य निवासी हिडली भीमपुर कार MP04HC2065 में अवैध शराब लेकर ग्राम पिपरिया की तरफ से आ रहा है। मैं टीम के साथ संगवानी जोड़ पर पहुंचा। यहां टीम ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया।
पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक विनय आर्य गाड़ी रोक कर भाग गया। पुलिस ने कार MP04HC2065 को चेक किया, जिसमें खाकी रंग की 14 पेटियों में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।
- यह भी पढ़ें : Redmi 13C 5G: इतने सस्ते में मिल रहा यह धांसू स्मार्टफोन, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लल्लनटॉप कैमरा क्वालिटी
- यह भी पढ़ें : Grishmkalin Special Train 2024: दिल्ली से एर्नाकुलम जाने वाली ग्रीष्मकालीन ट्रेन आएगी बैतूल, यात्रियों को सफर करने में होगी सुविधा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।