skip to content

Betul Crime News: कार से पुलिस ने पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब, ड्राइवर फरार

Published on:

Betul Crime News: कार से पुलिस ने पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब, ड्राइवर फरार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: मोहदा पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा पर कार से एक लाख रुपए से ज्यादा की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस को देखकर ड्राइवर कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली है।

मोहदा थाना प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया- चुनाव को प्रभावित करने में अवैध शराब का बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है। इसी कारण से अवैध शराब पर पुलिस की विशेष नजर होती है।

Betul Crime News: कार से पुलिस ने पकड़ी 1 लाख की अवैध शराब, ड्राइवर फरार

बुधवार रात मोहदा पुलिस को सूचना मिली थी कि विनय आर्य निवासी हिडली भीमपुर कार MP04HC2065 में अवैध शराब लेकर ग्राम पिपरिया की तरफ से आ रहा है। मैं टीम के साथ संगवानी जोड़ पर पहुंचा। यहां टीम ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया।

पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक विनय आर्य गाड़ी रोक कर भाग गया। पुलिस ने कार MP04HC2065 को चेक किया, जिसमें खाकी रंग की 14 पेटियों में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment