skip to content

Chacha Ki Singing : चाचा का गाना सुन लोग हुए दीवाने, बोले – असली टैलेंट तो यहां है

By Ankit

Published on:

Chacha Ki Singing : चाचा का गाना सुन लोग हुए दीवाने, बोले - असली टैलेंट तो यहां है

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Chacha Ki Singing : सोशल मीडिया पर एक ट्रक ड्राइवर का गाया गाना लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल वीडियो में कमलेश नाम के ड्राइवर को मोहम्मद रफी के मशहूर गाने ‘ मुझे इश्क है तुझी से’ को गाते हुए सुना जा सकता है। कमलेश ने जिस तरह से इस गाने को गाया है वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

इस ट्रक ड्राइवर की आवाज लोगों के दिलों को छू रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसके वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वीडियो में ट्रक ड्राइवर को मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का गाना गाते देखा जा सकता है।

Chacha Ki Singing : चाचा का गाना सुन लोग हुए दीवाने, बोले – असली टैलेंट तो यहां है

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vvek Verma (@vvekverma)

मोहम्मद रफी के हैं फैन है चाचा

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो कुछ समय पहले चर्चा में आया था, लेकिन अब एक बार फर लोगों का ध्यान खींचने लगा है। वीडियो में एक बुजुर्ग दिखाई दे रहे हें, जो मोहम्मद रफी का मशहूर गाना ‘मुझे इश्क है तुम्हीं से’ को बड़े ही संजीदगी से गा रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैपशन में लिखा है कि, “कमलेश अंकल भले दिन भर ट्रक चलाते हैं लेकिन दिल से वह एक संगीतकार हैं और मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने बहुत कहने पर इस गाने को गाया”।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment