लोकल समाचार

Betul Today News: 35 गांव के किसानों की हुई जीत, मुख्यमंत्री ने मान ली मांगे 

Betul Today News: The victory of the farmers of 35 villages, the Chief Minister accepted the demands

नहर लाओ संघर्ष समिति ने जलाशय से पानी देने मुख्यमंत्री से की चर्चा, मुख्यमंत्री ने जताई सहमति

Betul Today News: 35 गांव के किसानों की हुई जीत, मुख्यमंत्री ने मान ली मांगे 
Source – Social Media

Betul Today News (बैतूल)। सारणी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 35 गांव के हजारों किसानों की नहर लाओ संघर्ष समिति ने मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने मुख्यमंत्री से पारसडोह जलाशय से सिंचाई के लिए चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तत्काल सर्वे कराने अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही खोदरी जलाशय, जामगांव जलाशय, पारेगांव जलाशय की साध्यता के लिए भी निर्देशित किया।

मुलाकात के दौरान क्षेत्र के 35 गावों के किसान मौजूद थे। नहर लाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता गुलाब देशमुख ने बताया कि किसानों की समस्या हल करने में पूर्व विधायक चंद्रशेखर का कोई योगदान नहीं है। किसान कलेक्टर से मुलाकात का समय लेकर सीधे सीएम से मिले। पारसडोह एवं वर्धा जलाशय पुराने सर्वे के अनुसार वंचित ग्रामों की सूची एवं उसे स्वीकृति प्रदान के लिए ज्ञापन सौंपा।

पाथाखेड़ा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री ने किसानों की बात मानी। तत्काल जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया, इनका सर्वे कर इन 35 ग्रामों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराए। साथ ही हेटी बोरगाव के 83 परिवारों का भी नये बोरगाव में विस्थापन का आश्वासन दिया।

श्री देशमुख ने किसानों से अपील की है कि जब तक इन कामों की साध्यता जारी न हो एवं भूमि पूजन ना हो तब तक किसान ब संगठित होकर संघर्ष करते रहे। किसानों की एकता एवं संगठन की जीत हुई है। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में किसान गुलाब देशमुख, सीएल देशमुख, धर्मराज नरवरे, हेमराज सोलंकी,  मधुकर सोलंकी, दशरथ नरवरे, शंकरराव, सातपुते पांडुरंग वदुरकर, डॉ.सुरेन्द्र वागद्रे, पवन सोलंकी, कमलेश दोडके, शंकर सूर्यवंशी, आन्दराव ठाकरे, शिवपाल सोलंकी, गुणवंत राव गलफट, प्रहलाद चौरे शामिल थे। (Betul Today News)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker