skip to content

Betul Ki Khabar: डॉ. चिन्मय पंडया ने महस्की परिवार से की मुलाकात

Published on:

Betul Ki Khabar: डॉ. चिन्मय पंडया ने महस्की परिवार से की मुलाकातBetul Ki Khabar: (बैतूल)। देव संस्कृति विश्व विद्यालय के कुल पति डॉ. चिन्मय पंडया जी गत दिनों बैतूल आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की के धनोरा रोड स्थित ओम मोटर्स पहुंचकर देव स्थापना कर विश्व शांति एवं देश के विकास के लिए प्रार्थना की।

कुलपति डॉ. चिन्मय पंडया का महस्की परिवार द्वारा फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. चिन्मय पंडया ने कहा कि विश्व शांति और देश के विकास के लिए नित्य गायत्री मंत्र वाचन एवं हवन करना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध होता है एवं सोच सकारात्मक होती है।

कुलपति चिन्मय पंडया के साथ हरिद्वारा से आए साधक गायत्री परिवार दक्षिण जोन प्रभारी उत्तम गायकवाड़, सांसद डीडी उइके, भारत भारती के सचिव मोहन नागर एवं गायत्री परिवार के जिला समन्व्यक डॉ. कैलाश वर्मा, लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रताप देशमुख सहित गणमान्य नागरिक एवं परिवार जन मौजूद थे।