skip to content

Betul News: शासकीय हाई स्कूल गोधना में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकिल वितरित, छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: शासकीय हाई स्कूल गोधना में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकिल वितरित, छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

Betul News: (बैतूल)। मुख्यमंत्री नि:शुल्क सायकल वितरण योजना अन्तर्गत मंगलवार को चिचोली ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल गोधना में अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोधना सरपंच संतोष चिक्का टेकाम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच संतोष टेकाम ने कहा

अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा होता है कि वहां स्कूल में माध्यमिक और हाई स्कूल नहीं होते ऐसे में उन्हें दूसरे गाँव में पढ़ने के लिए पैदल जाना होता है। स्कूल दूर होने की वजह से शिक्षा प्राप्त करने में विद्यार्थी को असुविधा न हो इसी उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के लिए मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की है।

कार्यक्रम के दौरान साइकिल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।  साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षक मनीष आर्य, शिक्षक यादव, शिक्षक नागले, ग्रामीण फत्तु यादव, तातू यादव, सुखदेव यादव, फुलेसिग कुमरे, अर्जुन आर्य, शासकीय हाई स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment