Betul collector News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को जिले के आमला विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति कक्ष, जनरल वार्ड, ओपीडी कक्ष, एनसीडी कक्ष, एएनसी क्लीनिक एवं पीएनसी वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीयन व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित नहीं होना पाए जाने पर तत्काल वितरण करवाने के निर्देश दिए।
यहां सीएम राइज स्कूल के लिए भवन निर्माण हेतु आर्किटेक्टसे चर्चा कर भवन निर्माण की रूप रेखा तैयार की। उन्होंने नए भवन में खेल मैदान, सभाकक्ष, कक्षाएं, प्रयोगशाला इत्यादि के निर्माण पर चर्चा की। स्कूल के प्रवेश द्वार की सडक़ के चौड़ीकरण के लिए सीमांकन करवाने के निर्देश दिए। वहीं निकास के लिए मार्ग बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को रेल्वे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: सकारात्मक पत्रकारिता का आभार जताने ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग का अनूठा प्रयास
उन्होंने ग्राम लादी में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। साथ ही आंगनबाड़ी में मध्यान्ह भोजन निर्माण के लिए निर्मित किचन शेड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने किचन शेड में स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्ता युक्त भोजन पकाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम लादी में निर्मित अमृत सरोवर का भी अवलोकन किया एवं उसके निर्माण की गुणवत्ता देखी। सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा भी कलेक्टर के भ्रमण में साथ थे।