skip to content

Betul Samachar : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत, 25 दिन से था लापता

By Ankit

Published on:

Betul Samachar : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत, 25 दिन से था लापता

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Samachar : बैतूल में 25 दिन से लापता एक व्यक्ति की आज जिला अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है की व्यक्ति करीब एक महीने से लापता था। 24 मार्च को भोपाल नेशनल हाइवे में हुए सड़क हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

जानकारी के मुताबिक रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने डायल 100 पर कॉल करके उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लगभग एक महीने इलाज होने के बाद बीती रात को उसकी मौत हो गई। इसी बीच परिजनों को जानकारी मिली की व्यक्ति की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति का नाम छोटेलाल पिता रतन लाल है। वह बैतूल के राजेंद्र वार्ड का रहने वाला था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौप दिया है।

Betul Samachar : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत, 25 दिन से था लापता

Betul Samachar : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत, 25 दिन से था लापता
Credit – Social Media

25 दिन से लापता था (Betul Samachar)

बताया जा रहा है की छोटेलाल पिछले 24 मार्च को पाढर के पास आमा गोहन में अपने खेत गया था। वहां से लौटते समय वह किसी अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गया था। परिजन उसकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे। जहां से उन्हे गंज थाना भेज दिया गया। जिसकी वजह से किसी भी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं हो सकी। कल जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें छोटे लाल मृत हालत में मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment