Betul Accident News: मुलताई-नागपुर हाईवे पर एक कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों को संजीवनी 108 से मुलताई के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक 20 फीट दूर जाकर गिरी। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बैतूल रेफर किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बरखेड़ पिपरिया निवासी धनराज रामजी उम्र 50 साल अपनी पत्नी ममता धनराज 40 साल और मां जया बाई डोंरडिए 65 साल के साथ पिपरिया से एनस बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे।
तभी बैतूल की ओर से आ कार जो नागपुर जा रही थी, बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया।
- यह भी पढ़ें : Hanuman Janmotsav 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान डोल में विशाल भंडारा होगा
- यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Latest Price: LPG ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब हर महीना मिलेगी बंपर सब्सिडी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।