skip to content

Betul Samachar: ग्राम पंचायत हर्रावाड़ी में अंकुर अभियान के तहत लगाए पौधे

Published on:

Betul Samachar: ग्राम पंचायत हर्रावाड़ी में अंकुर अभियान के तहत लगाए पौधे

Betul Samachar:(बैतूल)। ग्राम पंचायत हर्रावाडी में रविवार को अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। जन सेवा मित्र पुलकित जावलकर ने गांव में पौधा लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आम जनता में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंकुर अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वह दो वर्ष से प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। 19 फरवरी को इस अभियान के 2 वर्ष पूर्ण हुए है।

जिसके उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत हर्रावाडी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम के शिक्षक सहित ग्रामवासी गोलू शिवनकर, मुकेश पंडाग्रे, मनोहर उपस्थित रहे। जन सेवा मित्र पुलकित जावलकर ने इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को कम से कम एक पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अंकुर अभियान के माध्यम से प्रदेश में अब तक लाखों पौधों का रोपण कर दिया गया है। पौधरोपण महा अभियान मे जिले के नागरिकों को सहभागिता निभाकर पर्यावरण चेतना के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का भी आव्हान किया जा रहा है।

एमपी अंकुर योजना का उद्देश्य

अंकुर योजना 2021 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्य रूप से राज्य के लोगों में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत सरकार लोगों में पौधारोपण की भावना जागृत करना चाहती है ताकि भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को कम किया जा सके। इसके अलावा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है।