Betul News Today:(बैतूल)। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय है जंगलों की कटाई को रोकना और पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करना। जेएच कॉलेज में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश के परिपालन में प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी के संरक्षण में, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे के मार्गदर्शन में एनएसएस और ईको क्लब द्वारा कार्यक्रम अधिकारी शीतल खरे, ईको क्लब की संयोजक डॉ.अल्का पांडे, वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसवेक प्रवीण परिहार, दिपाली पांडे की उपस्थिति में 50 स्वयंसेवकों के द्वारा 21 पौधों जिसमें अशोक, गुडहल, आम, नीम, जाम और मोरछल्ली के पौधों का रोपण कॉलेज परिसर और बालक छात्रावास परिसर में हाईटेक पद्धति से किया गया।
डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण महत्वर्पूण कार्य है। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसारपौधों का रोपण किया जा रहा है। डॉ.अल्का पांडे ने कहा कि एनएसएस और ईका क्लब के सदस्य जन्मदिवस पर पौधों का रोपण करते हैं। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में बालकिशोर अमरूते, कोमल देशमुख, इस्तियाक अली, दामिनी मानकर, हिमांशु, रूपाली, नेहा, अमन, पूनम, भारती, कविता, सागर, सुमित, रितिक, आयुष, कुणाल, हर्षल, मुस्कान, देवेश का सराहनीय योगदान रहा।
- Also Read: Betul News Today: रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य कार्य नहीं: विकास मिश्रा
- Also Read: Betul News: महिलाओं ने त्र्यंबकेश्वर को लगाई मेहंदी, आज महा आरती के बाद होगा संगीत कार्यक्रम
- Also Read: Betul News: निष्कासन की कार्यवाही पर पुनर्विचार किया जाए, पूर्व नपाध्यक्ष ने कहा निष्कासन से चुनाव में पड़ेगा विपरीत असर