skip to content

Betul Samachar: शिव बारात का सामाजिक समरसता विभाग ने किया भव्य स्वागत

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Samachar: शिव बारात का सामाजिक समरसता विभाग ने किया भव्य स्वागत

Betul Samachar:(बैतूल)। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता कार्य विभाग महाशिवरात्रि द्वारा पुष्प वर्षा व पुष्प माला से स्वागत किया गया है। सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने कहा कि त्यौहारों से उत्साह और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति, मातृशक्ति नगर संयोजिका अनीता देव्हारे, धर्म प्रसार नगर संयोजक प्रदीप राठौर, सदस्य अमन देशमुख, सोनू  लोखंडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।

 

Leave a Comment