skip to content

Betul Samachar : पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद की देशी पिस्तौल, मासोद में पकड़ी कच्ची शराब

Published on:

Betul Samachar : पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद की देशी पिस्तौल, मासोद में पकड़ी कच्ची शराब

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Samachar : पुलिस ने नगर के एक युवक के कब्जे से देसी पिस्तौल बरामद की है। वहीं मसोद में 60 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कट्टा रखने वाले और अवैध रूप से शराब बेचने वाले दोनों आरोपियों को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर नगर के गुरुसाहब वार्ड में दबिश दी गई।

कार्यवाही दौरान आरोपी हरीश बेलदार उम्र 24 साल निवासी गुरूसाहब वार्ड मुलताई की तलाशी ली गई। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का पिस्टल नुमा देशी कट्टा बरामद किया गया। कट्टे के संबंध में जब वैध कागज की जानकारी आरोपी से मांगी गई तो वह कोई कागज और जानकारी उपलब्ध नहीं कर पाया।

Betul Samachar : पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद की देशी पिस्तौल, मासोद में पकड़ी कच्ची शराब

ऐसे में इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 25 ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वही मासोद में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब मिलने की सूचना मिली थी जिस पर थाना प्रभारी राजेश सातनकर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर बसंत अहाके, श्रीराम मांडवी, विवेक चौरे, अमित पवार, अरविंद गुर्जर की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी।

दबिश में आरोपी उमेश पिता ओमप्रकाश ठाकुर 36 साल के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एक ब्लैडर में भरी हुई मिली, धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment