करियर

सरकारी नौकरी: 1930 पदों पर निकली भर्ती, 27 मार्च तक कर सकते आवेदन, सैलेरी मिलेगी 1 लाख 42 हजार तक

Government Jobs: Recruitment for 1930 posts, you can apply till 27th March, salary will be up to 1 lakh 42 thousand

Join WhatsApp group

Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए गुड न्‍यूज है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में हिस्‍सा लेने वाले उम्‍मीदवार 27 मार्च तक आवेदन कर सकते है। इस नौकरी में 1 लाख 42 हजार तक सैलेरी मिलेगी।

1930 पदों पर निकली हैं भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी किए गए विज्ञापन (सं.52/2024) के मुताबिक ESICमें नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें से 892 पद अनारक्षित रखे गए हैं, जबकि 193 EWS, 446 OBC, 235 SC और 164 ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। वहीं, कुल पदों में से 168 पद दिव्यांग श्रेणी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित घोषित किए गए हैं।

सरकारी नौकरी: 1930 पदों पर निकली भर्ती, 27 मार्च तक कर सकते आवेदन, सैलेरी मिलेगी 1 लाख 42 हजार तक

चलिए अब जानते है योग्‍यता

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम कोर्स और 1 साल का अनुभव होना आवश्‍यक है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय है।

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है। वहीं अन्य वर्ग नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे।

इस नौकरी में उम्‍मीदवार को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए प्रतिमाह तक सैलेरी मिलेगी।

जानें चयन प्रक्रिया

इस नौकरी करने वाले उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट हो जाने कें बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आवेदकों के लिए जरूरी दस्‍तावेज

आवेदक का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, एक्टिव ईमेल आईडी, मूल निवासी प्रमाण पत्र, एक्टिव मोबाइल नंबर, सभी शैक्षणिक दस्तावेज, स्कैन किए गए सिग्नेचर की जरूरत आवेदन करते समय होगी।

इस तरह करें आवेदन (Government Jobs)

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के होम पेज पर जाएं।
  • अप्लाय ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके रसीद प्राप्त कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। सरकारी नौकरी भर्ती (Government Jobs Recruitment) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker