Betul News Today:(बैतूल)। वास्तविक भारत पार्टी (वीबीपी)की जिला स्तरीय बैठक ग्राम पाथाखेड़ा में संपन्न हुई। बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरदमूर्ति मिश्र, प्रदेश प्रभारी प्रदीप नायर, भोपाल जिला अध्यक्ष एसके जैन प्रदेश के अल्प संख्यक अध्यक्ष अयाज खान, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मासूम अंसारी, जिला प्रभारी जितेन्द्र सिंग चौहान, जिला महासचिव प्रदीप फुलकर के अतिथ्य में और जिला अध्यक्ष अमर सिंग पंद्राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए वरदमूर्ति मिश्र ने कहा कि आज ईमानदार सत्ता और युवाओं के लिए कार्य करने वाले संगठन के आवश्यकता है और वास्तविक भारत पार्टी इन मापदंडों पर खरी उतरेगी। बैठक के पश्चात ग्राम में सघन जनसंपर्क किया गया। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संभाग अध्यक्ष राजेश साहू एवं महेन्द्र वरकड़े को घोड़ाडोंगरी विधानसभा प्रभारी और आमला-सारणी विधानसभा का एवं अनूसुचित जाति जिला अध्यक्ष सकुन बजाहे को नियुक्त किया है। बैठक का संचालन अमर सिंग पंद्राम ने और आभार प्रदीप फुलकर ने व्यक्त किया। इनकी नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
- Also Read: Betul News: नाले पर अनाधिकृत कब्जे से बाधित हुई निकासी जनसुनवाई में पहुंचा मामला, अतिक्रमण हटाने की मांग
- Also Read: Betul News: हरे पेड़ पर इंसुलेटर लगा कर खींच दिए 11 हजार वोल्ट की लाइन के तार, इस जुगाड़ को देख नोंच लेंगे अपने बाल
- Also Read: Betul Ki Taza Khabar: 11 माह के थैलेसीमिया पीड़ित मासूम के लिए आकाश ने दिया रक्त