लोकल समाचार

Betul News In Hindi: प्रेरक शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए

Betul News In Hindi: प्रेरक शिक्षकों को रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए

Betul News In Hindi:(बैतूल)। साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा मप्र के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता के आदेशानुसार साक्षरता संविदा प्रेरक मोर्चा बैतूल के जिला अध्यक्ष सेवक राम यादव के नेतृत्व में प्रदेश प्रेरकों की सेवा बहाली के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से अपर कलेक्टर शायमेंद्र जयसवाल को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में प्रदेश प्रतिनिधि रंजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में हमारी संख्या 23930 है। जिन्हें 31 मार्च 2018 से निष्कासित कर दिया गया हैं। श्री राठौर ने बताया कि प्रदेश की साक्षरता दर बढ़ाने में प्रेरक शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस योगदान के कारण प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके है।

हमारे द्वारा निरंतर 6 वर्षों तक साक्षरता संविदा प्रेरक के रूप में कार्य किया गया इसके अलावा भी शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में भी हमारे द्वारा कार्य किया गया फिर भी शासन हम लोगों की अनदेखी कर रही है। श्री राठौर ने कहा कि अगर शीघ्र हमारे पक्ष में सरकार फैसला नहीं लेती है तो पूर्व की भांति ही हम लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष सेवक राम यादव, प्रदेश प्रतिनिधि रणजीत सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अनिल पवार, जिला सचिव सुरेश बामने, जिला प्रवक्ता कौशलचंद शिबनकर, ओमकार सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष गुन्नू उइके, जगदीश यादव, मलांझ पूरे मंजूषा खादीकर, संगीता काटोलकर, सरोज उइके, सुक्रती काकोडिया, अनीता महोबे सहित बड़ी संख्या में प्रेरक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker