Betul News Today:(बैतूल)। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जिला बैठक सम्पन्न हुई। बैठक भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता दिलीप यादव व जिला सह संयोजक अधिवक्ता जयदीप रूनवाल की उपस्थित में सम्पन्न हुई। इस संबंध में प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रम संगठन विस्तार और अधिवक्ता कल्याण अधिवक्ता हित के लिए काम करने पर चर्चा की गई। जिला संयोजक दिलीप यादव ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ के सदस्य द्वारा गरीबों को निस्वार्थ विधिक सहायता प्रदान की जाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में विधिक सलाह शिविर लगाया जाएगा साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच जाएगा। जिला सह संयोजक जयदीप रूनवाल ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ अधिवक्ताओ के हित में सदैव कार्य करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अधिवक्ता दिलीप यादव, सह संयोजक अधिवक्ता जयदीप रूनवाल, मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुनील अग्रवाल, अधिवक्ता अरविंद सिंह कुशवाह, मोतीराम बाघमारे, विपिन यादव, दीपक पाल, राघव बारस्कर, पवन मालवीय, अधिवक्ता सरिता सोनी, अधिवक्ता नीलम नागवंशी, निलेश चोरगड़े, उमेश मालवी, राकेश राकेश बर्थडे, राजेश सराटकर, ज्ञानराव ठाकरे, संतोष माचीवार, संतोष खतरकर, राम लिल्लोर, प्रहलाद राठौर, दुर्गेश मोहबे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।