Betul News Today: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के अंतर्गत चल रहे मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के दल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौरा में कराया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के मन कक्ष नोडल अधिकारी एवं मनोचिकित्सक डॉ. संजय खातरकर द्वारा मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधितों को उपचार प्रदान किया गया। डॉ. खातरकर द्वारा मानसिक रोगों के आंतरिक एवं बाह्य कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि आंतरिक कारणों में मुख्य रूप से जैव रासायनिक पदार्थों में गड़बड़ी एवं अनुवांशिकता शामिल है।
लोगों में नशे (तंबाकू, शराब, गांजा, भांग, गुटका ) से होने वाले रोगों, इसके दुष्प्रभावों एवं उनसे बचने के तरीकों के बारे में भी उन्होंने जानकारी साझा की। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट श्रीमती ममता सोने द्वारा मानसिक रोगियों को चिन्हित कर चिकित्सकीय परामर्श एवं सुझाव दिए गए साथ ही मन कक्ष में दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी मरीजों के परिजनों को दी गई।
नर्सिंग ऑफिसर मुकेश पाटिल द्वारा टेली मानस संबंधी विशेष जानकारी मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ साझा की गई। टेली मानस में व्यक्ति अपने पारिवारिक, वैवाहिक व्यावसायिक जीवन की समस्याओं के लिए प्राथमिक रूप से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। टेली मानस को उन्होंने पीड़ितों का सबसे भरोसेमंद मित्र बनाकर उसकी उपयोगिता की जानकारी प्रदान की। शिविर में 34 मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव चौकीकर, डॉ. प्रेरणा नागले सहित अन्य का सहयोग रहा।
- Also Read: Betul Ki Khabar: शासन एमडीएम, रसोईयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आर्थिक शोषण कर रहा है
- Also Read: Betul News Today: आमला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से की मुलाकात