skip to content

Betul News In Hindi: पॉक्सो एक्ट का प्रशिक्षण आयोजित

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News In Hindi: पॉक्सो एक्ट का प्रशिक्षण आयोजित

Betul News In Hindi: समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम एवं विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डहेरिया मुख्यो अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रशिक्षण में जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगणो की विशेष उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को विकासखंड स्तरीय समिति के कार्य एवं पाक्सो एक्ट 2023 के प्रावधानों के संबंध मे विषयवार जानकारी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री संजय शुक्ला व्दारा दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री मिथिलेश डेहेरिया द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा के संबंध में कानूनी प्रक्रिया की जानकारी एवं विशेष किशोर पुलिस ईकाई श्री विनोद शुक्ला व्दारा बाल संरक्षण के क्षेत्र पुलिस की भूमिका के संबंध में तथा पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के संबंध मे प्रशिक्षण आवाज संस्था के समन्वयक श्री भूपेन्द्र लोखंडे व्दारा दिया गया। प्रशिक्षण में 74 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गई।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, सहायक संचालक श्री संजय कुमार जैन, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद इवने, विधि परिवीक्षा अधिकारी श्री योगेश वर्मा  उपस्थित रहे।

Leave a Comment