Betul Accident News: नेशनल हाइवे पर रविवार को एनस जोड़ के पास कार की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला हाइवे के एक लेन से दूसरी ओर जा रही थी। छिंदी निवासी काशी बाई पाठेकर (74) नाती पप्पू पाठेकर के साथ बस से मुलताई से एनस जोड़ पर पहुंची थी।
बस से उतरने के बाद काशी बाई फोरलेन मार्ग के दूसरी ओर जाने लगी। इस दौरान बैतूल की ओर से तेज गति से आ रही कार ने काशी बाई को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से काशी बाई हाइवे पर दूर जाकर फिंका गई। जिससे काशी बाई के पैर और सिर में गंभीर चोट आई। नाती पप्पू ने अन्य लोगों की मदद से काशी बाई को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच कर काशी बाई को मृत घोषित कर दिया।