skip to content

Betul News: बैतूल में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बेटे की मौत के बाद रोते रोते मां ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में मातम

Published on:

Betul News: बैतूल में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बेटे की मौत के बाद रोते रोते मां ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में मातम
Betul News: बैतूल में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बेटे की मौत के बाद रोते रोते मां ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में मातम

Betul News: बैतूल जिला मुख्यालय के पास ग्राम खेड़ी सावली गढ़ में बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत का सदमा मां बर्दाश्त नहीं कर सकी और उनकी भी मौत हो गई। बेटे और मां की शव यात्रा एक साथ गांव में निकाली (Betul News) गई और दोनों का अंतिम संस्कार (Betul News) भी साथ में किया गया। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी 50 वर्षीय श्याम सिंह चौहान की 8 अक्टूबर की शाम बीमारी के चलते मौत हो गई। इस घटना से उनकी बुजुर्ग माँ 80 वर्षीय देवकी बाई को बहुत बड़ा सदमा (Betul News) पहुँचा। इसी के चलते बेटे की अर्थी घर से उठने के पूर्व ही सोमवार की सुबह उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

Betul News: बैतूल में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बेटे की मौत के बाद रोते रोते मां ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में मातम
Betul News: बैतूल में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, बेटे की मौत के बाद रोते रोते मां ने भी तोड़ा दम, पूरे गांव में मातम

घटना की खबर लगते ही चौहान परिवार (Betul News) के घर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। चौहान परिवार पर आए इस संकट से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। आज सुबह माँ-बेटे की साथ-साथ शव यात्रा ताप्ती घाट (Betul News) के लिए रवाना हुई। जहाँ माँ-बेटे का एक साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…

*टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें*

80 / 100