Betul Suicide News: हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित पवन ढाबा के संचालक युवक ने रविवार रात्री ढाबा स्थल पर ही फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है जिससे युवक परेशान चल रहा था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
एसआई एसमांडवी ने बताया कि पवन पिता मदन पंवार (32वर्ष) निवासी सुभाष वार्ड मुलताई ने फोरलेन स्थित (Betul Suicide News) अपने ढाबे के टीन शेड में रविवार रात्री फांसी लगा ली। जब मृतक का बड़ा भाई उसे ढूंढते हुए पहुंचा तो देखा की शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है,जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक के भाई विनोद पवार ने बताया कि उसका भाई विवाहित था तथा विगत कई दिनों से पारिवारिक विवादों के चलते तनाव में था जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। इधर पुलिस ने सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा के मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- Also Read : Viral Funny image : ये फनी तस्वीरें बेहद ही मजेदार है, देखकर हंसते-हंसते पेट दुख जाएगा…
घर से शाम 7 बजे निकला था मृतक – Betul Suicide News
बताया जा रहा है कि मृतक घर से शाम 7:00 बजे निकला था और ढाबा (Betul Suicide News) चला गया था,जिसके बाद उसके परिजनों से खोज रहे थे। शनिवार को मृतक और उसकी पत्नी की परिवार परामर्श केंद्र में समझाइए की पेशी भी थी। इधर बताया जा रहा है कि मृतक की शादी को 3 साल हो गए थे और उनका एक दो साल का बच्चा भी है, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : New Bajaj CT 110X : TVS Apache पर कहर ढहाने आ गई है नई बजाज की बाइक, देती है 70kmp से ज्यादा माइलेज