Betul Vande Bharat Express : आज से बैतूल में रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, मिला स्टॉपेज
Betul Vande Bharat Express: Vande Bharat Express will stop in Betul from today, got stoppage

Betul Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से बैतूल में भी स्टॉपेज होगा। कल ही वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर से नागपुर तक चलने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद से इसे बैतूल में रोके जाने की मांग होने लगी थी, जिस पर संसद डीडी उइके ने पत्र लिखकर रेल मंत्री से इसे बैतूल रोके जाने की मांग की थी। आज से ही वंदे भारत ट्रेन को बैतूल में रोके जाने का निर्णय ले लिया गया और इसके आदेश भी जारी हो गए हैं।
बता दे कि बैतूल जिले के समाजसेवी जितेंद्र पेशवानी और बबलू खुराना ने रेल मंत्री से मुलाकात कर वंदे भारत एक्सप्रेस को नागपुर तक चलने की मांग की थी, लेकिन बैतूल का स्टॉपेज नहीं मिला था। संसद डीडी उइके और बैतूल जिले के लोगों की मांग पर इसे बैतूल स्टॉपेज भी दे दिया गया है।
यहां देखें आदेश – Betul Vande Bharat Express

प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…
- Also Read : IAS Success Story: सिर्फ 22 साल की उम्र में सिमी बनीं आईएएस अधिकारी, कुछ ऐसा है IIT से यूपीएससी तक का सफर