Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान के दृष्टिगत मतदाताओं के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि 7 मई को मतदान दिवस पर सभी 1581 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए मेडिकल किट जिसमें प्राथमिक उपचार हेतु दवाएं, ओआरएस पाउडर के अलावा शुद्ध पेयजल, शौचालय, पंखे, शेड आदि व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था के बारे में अद्यतन जानकारी ली।
Lok Sabha Election 2024 : मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, व्हीलचेयर्स, शेड एवं मेडिकल किट रहेगी उपलब्ध: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
36 हजार 684 युवा मतदाता करेंगे पहली बार मतदान (Lok Sabha Election 2024)
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 29-बैतूल अ.ज.जा. संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान हेतु जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1581 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। जिले में दिनांक 04.04.2024 की स्थिति में 626774 पुरुष मतदाता, 609516 महिला मतदाता, 25 अन्य मतदाता सहित कुल 1236315 मतदाता है। जिनमें 18-19 आयु के 36684 मतदाता द्वारा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे, इसके अतिरिक्त जिले में 2449 सेवा मतदाताओं के द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया जावेगा।
मतदान हेतु जिले के समस्त मतदान केन्द्रो पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जैसे रैम्प, पानी, बिजली, पृथक महिला पुरुष शौचालय, संपूण मतदान परिसर में छाया हेतु टेंट, शीतल जल, कुर्सी पंखे एवं 17 विभिन्न प्रकार की आवश्यक दवाइयों की मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्र से 100-200 मीटर की दूरी का चिन्हांकन राजनैतिक दलों के लिये किया गया है। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के आवागमन के लिये सुगम्य वाहन की व्यवस्था की गई है, जो मतदाता को उनके घर से मतदान केन्द्र तक लाने-जाने के लिये उपयोग किया जावेगा।
100 पिंक मतदान केन्द्र (Lok Sabha Election 2024)
जिले में महिला द्वारा संचालित 100 पिंक मतदान केन्द्र (विधानसभा क्षेत्र मुलताई में -15, आमला में 25, बैतूल में 40, घोड़ाडोंगरी में 10 एवं भैंसदेही 10) जिले में स्थापित किये गये है, सभी महिला मतदान केन्द्रों में मतदान अधिकारी से लेकर पुलिस व्यवस्था में महिला कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मान से 5-5 मतदान केन्द्रों पर (इस प्रकार जिले में कुल 25 आदर्श मतदान केन्द्र) आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये है।
प्रत्येक आदर्श मतदान केन्द्र पर महिला पुरुष हेतु शौचालय, छाया, शीतल जल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प पंखे तथा नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर कूलर की भी व्यवस्था की गई है। आदर्श मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सी, टेंट, चिकित्सा हेतु मेडिकल टीम, बुर्जुग मतदाताओं के सहयोग हेतु कर्मचारी लगाये गये है।
आदर्श मतदान केन्द्रो का निर्माण विभिन्न थीमों जैसे-स्वच्छता, शिल्पकला, आदिवासी संस्कृति, बॉस हस्तशिल्प कला, जल संरक्षण, आदिवासी कला, प्लास्टिक मुक्त मतदान इत्यादि को लेकर किया गया है। जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 इस प्रकार कुल 5 दिव्यांग अधिकारी/कर्मचारी द्वारा संचालित दिव्यांग मतदान केन्द्र तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1-1 यूथ मतदान केन्द्र भी बनाये गये है।
जिले के 1581 मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्र के मतदाताओं के सहयोग हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहने हेतु आदेशित किया गया है, मतदाताओं के मतदान के लिये मतदाता सूचना पर्ची का वितरण घर-घर जाकर पीले चावल सहित एवं आदिवासी गोंडी एवं कोरकू भाषा में आमंत्रण पत्र के साथ किया जा चुका है।
मतदाताओं के सहयोग हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता सहायता केन्द्र भी बनाये गये है जिनमें बीएलओ अल्फाबेटिकल मतदाता सूची लेकर उपस्थित रहेंगें। मतदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर उनके नाम व सरल क्रमांक मतदाता सूची में ढूंढने में सहयोग प्रदान करेंगें। मतदाताओं की सहायता हेतु नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर नगरीय निकाय के कर्मचारियों को मतदाता मित्र के रूप में लगाया गया है, जो मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक /प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे है।
मतदान दिवस पर मतदान कराये जाने हेतु 1581 मुख्य तथा 159 रिजर्व दल में अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गये है, जिन मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाता है उस मतदान केन्द्र पर एक मतदान अधिकारी क्र.2 अतिरिक्त नियुक्त किये गये है। साथ ही 371 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर की गई है। संपूर्ण जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
जिसके अंतर्गत 5590 पुलिस बल का नियुक्ति की गई है। जिसमें सीआरपीएफ दो यूनिट, आईटीबीपी एक यूनिट, मेघालय स्पेशल आर्म फोर्स एक यूनिट, म.प्र. स्पेशल आर्म फोर्स चार यूनिट तथा अन्य जिलों से आया पुलिस बल तैनात किया गया है।
मतदान दलों पर सतत निगरानी रखने तथा मतदान दल के सुचारू संपादन हेतु 179 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये है जो मतदान दलों को सामग्री वितरण के पश्चात मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने तथा मतदान के पश्चात मतदान सामग्री के साथ सुरक्षित मतदान सामग्री वापसी स्थल तक पहुँचाने के लिये जिम्मेदार रहेंगे तथा मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की घटना/आवश्यकता की सूचना तत्काल रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को सूचित कर निराकरण करेंगें।
सभी मतदाताओं को मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान हेतु अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाना आवश्यक है, ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिये निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर अपने मत का प्रयोग किया जा सकता है।
12 प्रकार के अन्य दस्तावेजो (जैसे: आधार कार्ड, पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, केन्द्र/राज्य सरकार/लोकउपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिल्टिी (यूआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधानसभा परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र) जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर मतदाताओं के सहयोग हेतु किसी भी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में कट्रोल रूम 1950 (24&7) संचालित किया जा रहा है।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है तथा जिले के 1095 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग एवं 129 सीसीटीव्ही कैमरे तथा 45 वीडियोग्राफी के माध्यम से सतत् निगरानी की जावेगी। सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से 74 शेडो एरिया एवं 424 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सतत निगरानी की जावेगी। जिला स्तर पर जिला पंचायत बैतूल एवं विधानसभा स्तर पर वीडियो के द्वारा लाईव समस्त निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी की जावेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बैतूल जिले के समस्त नागरिकों से अपील की जाती है कि वे दिनांक 07 मई 2024 दिन मंगलवार को अपने परिवार सहित सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने परिवार सहित 100 प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित करें।
- यह भी पढ़ें : Betul Lok Sabha Chunav : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण
- यह भी पढ़ें : New Swift 2024: युवाओं का दिल धड़काने आ रही नई स्विफ्ट, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, मात्र इतने से करें बुकिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।