Betul News:(बैतूल)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे आने वाले दिनों में फिल्मी रुपहले पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दरअसल, शनिवार को प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम सालबर्डी में फिल्म जंगल सत्याग्रह के कुछ सीन शूट किए गए। इस दौरान विधायक पांसे ने प्रभात पटट्न क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी बिहारीलाल पटेल का रोल अदा किया। फिल्म में अधिकांश सीन बैतूल जिले के ही है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। फिल्म जंगल सत्याग्रह की शूटिंग 2 वर्षों से बैतूल जिले के विभिन्न स्थानों पर चल रही थी, जो अब शत प्रतिशत संपन्न हो चुकी है।
फिल्म के लेखक डायरेक्टर प्रदीप उइके ने बताया कि फिल्म जल जंगल जमीन के लिए हुई लड़ाई जंगल सत्याग्रह पर आधारित है, फिल्म के सीन का फिल्मांकन सालबर्ली क्षेत्र मे किया गया है,जो सीन 1942 में बिहारीलाल पटेल द्वारा सरदार विष्णुसिंग गोंड के आंदोलन को सहयोग करने जाते है पर फिल्माया गया है। अन्य सीन पर चर्चा करते हुए श्री उइके ने बताया कि फिल्म में अंग्रेजो की जो कमी थी उसके लिए जर्मनी, मुंबई के बड़े पर्दे के कलाकार बुलाकर शूटिंग की गई है, फिल्म जंगल सत्याग्रह बड़े पर्दे की मध्यप्रदेश की पहली फिल्म होंगी।
मुंबई से आये फिल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर रोहित घोक्षे, मार्केटिंग हेड प्रवीन डी, डायरेक्टर आफ फोटोग्राफी आदित्य संघारे, डॉ संकल्प, सुभाष संघारे, असम से आये कैमरा मेन ने फिल्म को ही नहीं मध्यप्रदेश की कहानी को उजागर करने मे सहयोग प्रदान किया। फिल्म के अंतिम सीन के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। शूटिंग में जिला सदस्य रामचरण इरपाचे, हरदा के सौरभ उइके प्रधान, इटारसी के राहुल कुमरे प्रधान, शिवा बारस्कर, प्रहलाद परते, चन्दन धुर्वे, लक्की उइके, अतुल धुर्वे, दीपक धुर्वे, संजय युवने, ब्रजेश परते, निर्मल उइके, प्रवीन धुर्वे, युवा संगठन आठनेर अध्यक्ष जयचंद सरियाम, भारत कुमरे, ऋषिकेश इवने, बाबा ठाकरे, धनराज गावंडे, संदीप विश्वकर्मा, मुन्ना उइके ने सहयोग प्रदान किया।