skip to content

Betul Ki Khabar: नवल वर्मा को अखिल भारतीय साहित्य परिषद में मिली महत्वपूर्ण भूमिका

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Ki Khabar: नवल वर्मा को अखिल भारतीय साहित्य परिषद में मिली महत्वपूर्ण भूमिका

Betul Ki Khabar:(बैतूल)। एमपी वर्किंग जर्नलिष्ट यूनियन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा को अखिल भारतीय साहित्य परिषद में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाज़ा गया है।

उक्त घोषणा विगत 11-12 फ़रवरी को बैतूल जिले में आयोजित प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा के दौरान परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव एवम प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा द्वारा की गई।

गौरतलब है कि विगत 06 वर्ष से श्री वर्मा हमारे एमपी वर्किंग यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं।

श्री वर्मा को अखिल भारतीय साहित्य परिषद में मध्य भारत प्रान्त के सहमीडिया प्रभारी बनने पर हमारे संगठन के दायित्ववान सक्रिय सदस्यों सहित प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा भोपाल , लवली खनूजा, राकेश सोनी रतलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी मंडला , जिलाध्यक्ष मंडला कपिल वर्मा, रायसिंह सेंधव जिलाध्यक्ष देवास, राजू गुप्ता देवास, बीरेंद्र सिंह, जय कुमार गंगराड़े, सीमा कैथवास, धनंजय वड़समुद्रकर, हरीश राय

सहित यूनियन में मध्य प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवम बैतूल के वरिष्ठ पत्रकार इरशाद हिंदुस्तानी, अकील अहमद, मयंक भार्गव, विनय वर्मा, बलवंत धोटे, मयूर भार्गव, अनिल ठाकुर, नवनीत गर्ग, राधेश्याम सिन्हा, अशोक पांडे, लक्ष्मी नारायण साहू, संजय शुक्ला, रिशु नायडू, पंकज सोनी, उत्तम मालवीय, अशोक मालवीय, उमाकांत शर्मा, घनश्याम राठौर, देवेंद्र कारन्दे, सतीश पटने, राज मालवीय, महेश पाल, पंकज धोटे, राज कवड़कर, रुपेश मंसूरे, सत्येंद्र परिहार, सूर्यदीप त्रिवेदी, सतीश साहू सुनील अतुलकर सहित समस्त पत्रकार साथियो ने उन्हें बधाई एवम शुभकामनायें दी हैं ।

Leave a Comment