skip to content

Betul News Today: संस्कृत देवों की और संपूर्ण भाषा है

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News Today: संस्कृत देवों की और संपूर्ण भाषा है

Betul News Today:(बैतूल)। संस्कृत भारती मप्र न्यास, संस्कृत भारती एवं जेएच कालेज के संयुक्त तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत भारती संगठन मंत्री डॉ.जागेश्वर पटले, विशिष्ट अतिथि नगर संघचालक रमेश बोरखडे, शिक्षण प्रमुख प्रो.नीरज धाकड़ की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था। तृतीय दिवस पर एक घण्टे की संभाषण कक्षा का प्रारंभ संस्कृत गीत से एवं समापन शान्ति मंत्र से हुआ। इस मौके पर डॉ.जागेश्वर पटले ने कहा कि संस्कृत देवों की और संपर्ण भाषा है।

Betul News Today: संस्कृत देवों की और संपूर्ण भाषा है

शिविर में 70 विद्यार्थियों ने सहभागिता की एवं संस्कृत में संभाषण करना प्रारंभ कर दिया है। आज के कार्यक्रम में हरेंद्र शुक्ला, हेमंत यादव की विशेष उपस्थिति रही। प्राचार्य जीबी पाटनकर को धन्यवाद जिन्होंने कार्यक्रम के लिए सहर्ष अनुमति एवं उद्बोधन प्रदान किया, संस्कृत भारती के संयोजक रंजीत धुर्वे एवं अध्यक्ष रविशंकर पारखे ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए  समस्त रूपरेखा को बनाया एवं सराहनीय योगदान दिया।

 

Leave a Comment