skip to content

Betul News: गौ हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग विहिप बजरंग दल गौरक्षा विभाग एवं सर्व हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापन

Published on:

Betul News: गौ हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग विहिप बजरंग दल गौरक्षा विभाग एवं सर्व हिन्दू समाज ने सौंपा ज्ञापनBetul News: (बैतूल)। विहिप बजरंग दल गौरक्षा विभाग एवं सर्व हिन्दू समाज ने सोमवार को गौ हत्या किए जाने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है जिससे ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो।

सौंपा ज्ञापन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि हिन्दू श्रावण मास में पवित्र शिवरात्रि की रात दिनांक 15 जुलाई को मुस्लिम धर्म के अमीन अली, अयूब खान, मुशर्रफ खान, अजीम खान, जावेद खान द्वारा नगर से सटे ग्राम रावणवाड़ी में एक मुस्लिम के खेत में हिंदू समाज के आस्था की प्रतीक गौ माता की हत्या।गौ मांस भक्षण के लिए की गई, जो कि हिंदू समाज की आस्था पर आक्रमण के समान है।

Also Read: Gk Trending Quiz: 100 रूपये के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी जाती हैं?

पूर्व में भी नगर में एक बूचड़खाना को पकड़ा गया।था, जिसमें कटर मशीन, फ्रीजर, औजार वाहन आदि सामग्री जप्त गई थी, बार-बार इस तरह के कृत्य मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हिंदू।विरोधी गतिविधियों का अंजाम दिया जा रहा है, हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के लिए गोवंश की हत्याएं जिले में की जा रही है। जो कि हिंदू समाज को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है जहां हिंदू, गोवंश की रक्षा के लिए कटिबद्ध है, गोवंश की रक्षा करने की देश में परंपरा रही है, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय तथा भारतीय कानून देश में गोवंश हत्या निषेध करते हैं, ऐसी घटनाओं से जहां जिले में सौहार्द बिगड़ने की संभावना है ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कड़ी कार्रवाई की मांग करता है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वालों में विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्ण कांत गावंडे, विभाग सह संयोजक चंचल राजपूत, जिला अध्यक्ष रामकुमार, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला संयोजक दुर्गेश भारती, जिला सा मंत्री मनीष रघुवंशी, जिला सा मंत्री राजू ठाकुर, जिला धर्म प्रसार प्रमुख श्याम राठौर, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख सुरेश रावत, जिला सहसंयोजक दीपक यादव, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख देवासी साहू, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमित गावंडे, जिला सुरक्षा प्रमुख सतनाम सिंह बावरा, जिला विधि प्रमुख अर्पित वर्मा, जिला सत्संग प्रमुख रामप्रसाद प्रशांक्षी, नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, नगर गौरक्षा प्रमुख प्रकाश गाड़वे, नगर सह संयोजक आशीष कसरड़े, भवानी गावंडे, बच्चू वर्मा, श्याम नरवरे, बैतूल बाजार नगर आदि कार्यकर्ता बंधु एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।

Also Read: Betul Crime News: ज्वेलरी शॉप का शटर राड से उठाकर दुकान में घुसकर 4 किलो चांदी हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

इन बिंदुओं पर जांच की मांग

कहीं जिले का सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ इन लोगों का संबंध तो नहीं है, इसकी सभी स्तरों पर जांच कर सार्वजनिक की जाए तथा संबंध पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए। गोवध जैसे अपराध करने वाले जघन्य अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन की चल अचल संपत्तियों को राजसात करने की कार्रवाई हो तथा ऐसे कार्य में लिप्त लोगों की संपत्तियों को नष्ट किया जाए।

बैतूल जिले की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई होने के कारण यहां से बड़ी मात्रा में गो वध के लिए गौ तस्करी की जा रही है, ऐसे गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जप्त वाहन को राजसात किया जाए, तथा गौ तस्करी में सहायक जिले में संचालित बेल बाजारों को भी बंद किया जाए, गौ तस्करी में लिप्त लोगों के नाम सार्वजनिक कर उचित कार्रवाई की जाए।गौ रक्षक, हिंदुत्व के नाम पर कार्य कर रहे ऐसे संगठनों की तथा उनके पदाधिकारियों की भी जांच की जाए, कहीं यह संगठन के लोग भी हिंदुत्व तथा गौ रक्षा के नाम पर पैसा उगाही के लिए गौ तस्करी जैसे कार्यों में शामिल तो नहीं है तथा इनके पदाधिकारियों की चल अचल संपत्ति की भी जांच की जाए।

बैतूल जिले में बाहर के प्रदेश से आकर लोग कर्बला, गंज अंडर ब्रिज के पास आदि क्षेत्रों में अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे हैं, कहीं यह लोग अपराध में तो लिप्त नहीं है इनकी जांच करते हुए तत्काल हटवाया जाए। हिंदू समाज के मान बिंदुओं की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रतिबद्ध है, ऐसी जघन्य घटनाओं से हिंदू समाज व्यथित ही नहीं आक्रोशित भी है, भविष्य में जिले का सौहार्द ना बिगड़े, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा सर्व हिंदू समाज आप की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, नहीं तो सर्व हिंदू समाज बड़े आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध है।