Betul Samachar: बैतूल गौरव माँ माचना नदी संरक्षण पुनर्जीवन के लिए सतत जन जागरूकता रैली में आज ग्रीन टाइगर्स बैतूल द्वारा जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम खेड़ली-भैसदेही घाट पर नदी स्वच्छ्ता ओर पौधारोपण अभियान चलाया जिसमे स्थानीय लोगों से माचना नदी ओर जल को निरंतर बहाने के लिए भिन्न भिन्न विषयो ओर जनसंवाद किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बुजुर्गों के साथ जनसमुदाय ने अपनी सहभागिता दिखाई । ग्राम भैसदेही के मोक्षधाम को सुंदर गार्डन का रूप दिया जा रहा है जिसमे आज लगभग 15 पौधों का रोपण किया गया साथ ही स्थानीय जनभागीदारी द्वारा बैठने के लिए सात बेंचेस क्रय करने के लिए लगभग 20 हज़ार की राशि भी जमा की गई जिससे जल्द ही माचना नदी किनारा अपनी सौंदर्यता बखान करने लगेगा ।
बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओ द्वारा नदी घाट की सफाई करके पॉलीथिन कचरा बोरी अनावश्यक हटाकर उसमें से बड़ी-बड़ी लकड़ियों को होली त्योहार के लिए जमा किया गया । आगामी बारिश का जल सहेजने के लिए नदी में ढोह ,बंधान तैयार करने का कार्य भी किया जाएगा साथ ही नदी की नमी बचाने बजरी रेत बचाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं ही नदी सुरक्षा के प्रबंध किए जिससे वाहन नदी में प्रवेश न कर सके । ग्राम पंचायत भैसदेही सरपंच श्री हरीश निर्मले द्वारा ग्रीन टाइगर्स के सहयोग में सभी जनसमुदाय के साथ लगातार कार्य करने के लिए प्रस्ताव जनमुदाय के समक्ष रखा , जिससे कि आगामी 3 माह में नदी जल प्रबंधन को लेकर अधिक से अधिक सतत कार्य किये जा सके ।
ग्रीन टाइगर्स संस्था के तरुण वैध ने युवा टीम के साथ सभी स्थानीय लोगों से माचना नदी पुनर्जीवन के लिए सहयोग मांगा जिससे हमारी नदी सदानीरा बनी रहे । इस अभियान में श्री राजेश निर्मले, श्री गोकुल निर्मले, श्री श्यामाधार गोचरे,श्री रवि शंकर कारे, श्री भगवानदीन बेले, श्री रविशंकर निर्मले, श्री रंजीत सहाने, श्री ललित नारे, श्री रमेश नारे ,श्री विजय पुण्डे,श्री लोकेश निर्मले ,श्री कपिल मालवी ,श्री राम गोचरे जी के साथ सभी ग्रामवासी बच्चे सहर्ष उपस्थित हुए जिसमे बुजुर्गों द्वारा नन्हे मुंन्हे बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर प्रकृति पर्यावरण और नदी जल संरक्षण का संकल्प दिलाया । गाँव के युवा नितेश कारे जी ने अपना जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया जिससे यह प्रथा गाँव मे प्रारंभ हो ।
- Also Read: Betul collector News: कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला का किया निरीक्षण
- Also Read: Betul Ki Khabar: विधायक को बताई कॉलेज की समस्याएं, जभास अध्यक्ष ने कहा- सरदार विष्णु सिंह के नाम से हो महाविद्यालय की पहचान