skip to content

Betul News: कोरकू समाज के क्रांतिकारी को सम्मान दिलाने के लिए निकली ऐतिहासिक पदयात्रा पहुंची कलेक्ट्रेट

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News: भैंसदेही महाविद्यालय का नाम वीर रामजी भाऊ कोरकू नामकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार 26 जुलाई को ऐतिहासिक पदयात्रा कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान पदयात्रा में शामिल समिति कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नामकरण की मांग की। गौरतलब है कि 25 जुलाई को यात्रा भैंसदेही स्थित महाविद्यालय से निकली थी, केरपानी ग्राम में विश्राम के बाद यह यात्रा बुधवार 26 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंची। भैंसदेही से बैतूल पहुंचने तक यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

कोरकू कोर कमेटी जिला संरक्षक, आकाश जिला महासचिव बैतूल एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास विकास परिषद के महामंत्री मन्नूलाल चिल्हाटे के नेतृत्व में शहर के कारगिल चौक पर इस पद यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

इन मार्गों से होकर बैतूल पहुंची यात्रा

यात्रा शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही से मुख्य मार्ग होते हुए गुदगाव, कोयलारी, झल्लार, केरपानी, खेड़ी सांवलीगढ़ होते हुए कलेक्टर कार्यालय बैतूल पहुंची, नवापुर जोड़ से आदिवासी कांग्रेस, गुदगाव में हेमराज बारस्कर ने साथ में कुछ दूरी तक पैदल चलकर कर पैदल यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया। भैंसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम, कोयलारी में डाॅ.अलकेश धोटे, सुनील लिखितकर, झल्लार में डाॅ महेंद्र काल्यासिह चौहान ने भव्य स्वागत के साथ फलाहार के साथ चाय नाश्ते की व्यवस्था की। केरपानी में सीताराम चढ़ोकार और डॉ महेन्द्र कल्यासिंह चौहान ने भव्य स्वागत सम्मान के साथ रात्रि विश्राम भोजन की व्यवस्था की।

इन्होंने किया यात्रा का स्वागत

बैतूल पहुंचने पर आदिवासी कोरकू कल्याण समिति प्रदेश प्रवक्ता हेमराज बारस्कर ने युवा साथियों को सहयोग किया और व्यवस्था बनाई। खेड़ी सांवलीगढ़ में पवन धुर्वे, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक बैतूल करबला घाट आदिवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश धुर्वे, साथीगण, कारगिल चौक में कोरकू कल्याण समिति जिला संरक्षक मन्नूलाल चिल्हाटे, अखिल भारतीय विकास परिषद् जिलाध्यक्ष बैतूल डाॅ महेंद्र काल्यासिह चौहान, आदिवासी युवा शक्ति जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे समस्त आदिवासी समाज संगठन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप धुर्वे, भीमराव अम्बेडकर चौंक में हेमराज बारस्कर के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भीम आर्मी से महेश इंगले लोक कला संस्कृति के संस्थापक ने डोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया।भाजपा के कार्यकर्ताओं युवा समाज सेवी बंडू लिखितकर ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया।

जनभागीदारी समिति को भंग करने की मांग

 

कलेक्ट्रेट पहुंचकर समिति ने शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की जनभागीदारी समिति को भंग कर अतिशीघ्र भैंसदेही महाविद्यालय का नाम वीर रामजी भाऊ कोरकू के नाम करने की मांग की। मांगे पूरी ना होने पर भोपाल तक पदयात्रा निकालकर राज्यपाल भवन घेराव करने की चेतावनी दी। आदिवासी कोरकू कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि भैंसदेही महाविद्यालय जनभागीदारी समिति आजादी के अमृत महोत्सव का अपमान कर रही है। जनभागीदारी समिति को जल्द भंग किया जाए और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आदिवासी समाज को भी जनभागीदारी समिति में शामिल किया जाए।

इन मुद्दों पर किया ध्यानाकर्षण

अनुसूचित जनजाति 5, 6 वी क्षेत्र होने के बावजूद भी आदिवासी समाज को जनभागीदारी समिति में अभी तक क्यों नहीं रखा, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाए, राहुल जावरकर की पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में सीबीआई को जांच सौंपी जाए, इसके साथ ही मणिपुर में हो रही हिंसा के विरोध में भी ज्ञापन सौंपा।

महा आंदोलन की दी चेतावनी

हस्ताक्षर अभियान में जामवंत कुमरे एवं टीम का सहयोग रहा, जो लगातार तीन माह से सहयोग करता रहा। आदिवासी कोरकू कल्याण समिति एवं समस्त सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। पर्दे यात्रियों ने कहा कि नामकरण नहीं होता है तो समस्त आदिवासी समाज संगठनों के द्वारा महाआंदोलन किया जाएगा।

यात्रा में यह हुए शामिल

वीर रामजी भाऊ कोरकू नामकरण अभियान समिति अध्यक्ष महादेव बेठे, यात्रा टीम अध्यक्ष करण चढ़ोकार, सचिव शुभम बारस्कर, सदस्य हरिश साल्वे, अजय जावरकर, सूरज बेठे, अजय कुमार जावरकर, डॉ अलकेश धोटे, सुनिल लिखितकर, भूमका संघ जिला अध्यक्ष किशोरी बेठे, नितेश बेठे, रविन्द्र बेठे, अविनाश धुर्वे, देवेन्द्र धुर्वे, रुस्तम लोधी, मन्नूलाल चिल्हाटे, डॉ महेन्द्र कल्यासिंह चौहान, संदीप कास्दे, किशन कानेकर, संदीप कास्दे, पिंटू लोखंडे, सोनू पांसे, निलेश बारस्कर, कमलेश धाड़से, अर्जुन धोटे, शिवकुमार बारस्कर कलाकार सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

Leave a Comment