Betul Accident News: बैतूल शहर के सदर क्षेत्र में ऑइल मिल के सामने सोमवार देर शाम एक ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है की प्रज्ञा कालोनी में रहने वाले वृद्ध नामदेव भालेकर इस हादसे का शिकार हुए। इटारसी रोड पर वे बैतूल ऑइल मिल के सामने से गुजर रहे थे। तभी ट्रक को ओवरटेक करते हुए वे इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना वीभत्स था कि ट्रक से कुचले गए वृद्ध के कमर के पास से दो टुकड़े हो गए।
पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली मौके पर पहुंचे बल ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया। बताया जा रहा है की वृद्ध जिस समय ट्रक के करीब से गुजर रहे थे उन्हें किसी ऑटो ने कट मारा था। जिसके चलते वृद्ध ट्रक के सामने गिर पड़े। अचानक हुई इस घटना से ट्रक चालक भी संभल नहीं सका। वह जब तक ब्रेक लगाता वृद्ध ट्रक के नीचे आ चुका था। पुलिस ने मौके पर शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है की मृतक वृद्ध कैरी बैग सप्लाई करने का काम करते थे।