Betul Accident News: बैतूल इटारसी रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। बीती रात बरबटपुर के पास मिले इस शव को ट्रेन रुकवाकर बैतूल भेजा गया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।संभावना है की युवक हैदराबाद का रहने वाला है।
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के तहत बरबतपुर रेलवे स्टेशन के करीब खंबा नंबर 11 के पास एक अज्ञात युवक का शव बीती रात मिला था। रेलवे के कर्मचारियों द्वारा शव देखने पर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके पश्चात भोपाल की ओर से बैतूल आ रही 2808 समता एक्सप्रेस को बरबटपुर में रूकवा कर युवक के शव को बैतूल रवाना किया गया।
जहां जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा उक्त युवक के शव को बेतूल रेलवे स्टेशन पर उतारकर बैतूल जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। फिलहाल युवक का शव जिला चिकित्सालय में रखा गया है।
युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी के हेड कांस्टेबल रवीश यादव ने बताया की युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। हैदराबाद की एक फैमिली को युवक का फोटो दिखाया गया है। जिसके आधार पर वे बैतूल के लिए रवाना हुए है। जब तक वे युवक को प्रत्यक्ष देख नहीं लेते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकेगी। संभावना है की युवक सिकंदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन से सफर कर रहा था। उसी से यह बरबतपुर के पास गिरा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।