skip to content

Betul News: गंज मंडी कांप्लेक्स में संदिग्‍ध हालत में मिला युवक का शव

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

source “social media”

Betul News: बैतूल गंज मंडी के निर्माणाधीन कांप्लेक्स में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने मौके पर FSL से जांच कराई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। गंज मंडी में निर्माणाधीन शॉपिंग कांप्लेक्स की एक दुकान में कबाड़ बीनने का कार्य करने वाले एक युवक का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही गंज पुलिस थाना स्टाफ एफएसएल टीम घटनास्थल पहुंची है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उसकी शिनाख्त टक्कू धुर्वे निवासी ओझाढाना के रूप में हुई है। वह पन्नी बीनने का काम करता था।

बताया जा रहा है कि वह इसी कांप्लेक्स में रहता था। मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस पर कर्ज था। उसी तनाव में वह मरा है। उससे सब ब्याज लेते थे। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है या फिर यह प्राकृतिक मौत है।

Leave a Comment