लोकल समाचार

Betul News: मुलताई क्षेत्र के 81संवेदनशील मतदान केंद्रो पर होगी प्रशासन की पैनी नजर

Betul News: Administration will keep a close watch on 81 sensitive polling stations of Multai area.

Join WhatsApp group

Betul News: लोकसभा चुनाव के लिए मुलताई विधानसभा 129 के 296 मतदान केद्रो की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है ।सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटैरया के मार्गदर्शन में निर्वाचन टीम के सेक्टर अधिकारियों द्वारा सभी पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया जा चुका है। दूसरे चरण में शासकीय कन्या शाला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 850 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 -2 एवं 3 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

अंतिम चरण का प्रशिक्षण शेष है जिसमें लगभग 350 निर्वाचन दलों का प्रशिक्षण होगा। निर्वाचन अधिकारी तृप्ति पटैरया ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मुलताई विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाताओं की संख्या 232293 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 8893 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 113393 है जो कि पुरुषों की तुलना में मात्र 5500 काम है।

आदर्श बूथो की बात करें तो उनकी संख्या 5 है किंतु मुलताई विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केद्रो की संख्या 81 है। इन मतदान केद्रो पर प्रशासन की पैनी नजर है इन सभी मतदान केद्रो पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 296 मतदान केद्रो में से 148 मतदान केदो पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker