लोकल समाचार

Betul Samachar : मिर्ची पाऊडर फेंककर पीएम आवास के तोड़े कालम, पीड़ित ने पुलिस थाने सहित कलेक्टर को की शिकायत

Betul Samachar: Columns of PM's residence broken by throwing chilli powder, victim complained to police station and collector

Join WhatsApp group

Betul Samachar : बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास जिसमें गरीब परिवारों का सपना साकार हो सके। लेकिन ऐसी योजना का एक परिवार को इसलिए लाभ नहीं मिल पा रहा है कि पीएम आवास स्वीकृत होने के बाद भी उसका आवास नहीं बनने दिया जा रहा है।

काम शुरू होने पर पड़ोसी ने पीड़ित परिवार के ऊपर मिर्ची पाऊडर फेंककर पीएम आवास के कालम तोड़ दिए। सरकारी योजना में बन रहे आवास में बाधक बने पड़ोसी की जब पुलिस में शिकायत की गई तो पुलिस ने 151 की कार्यवाही कर मामले को वहीं ठण्डा कर दिया। पीड़ित को जब राहत नहीं मिली तो उसने कलेक्टर को शिकायत की है।

क्या है पूरा मामला?

बैतूल कलेक्टर को दिए गए आवेदन में केरपानी तहसील भैंसदेही निवासी श्रीमती साधना पति अरूण सोलंकी ने बताया कि 2022 में उनका पीएम आवास ग्राम पंचायत केरपानी के द्वारा स्वीकृत किया गया था। लेकिन पड़ोसी के बाधा डालने के कारण उनका आवास बनने नहीं दिया गया। जब भी उनके द्वारा काम शुरू किया जाता है तो पड़ोसी गुंडागर्दी और बलपूर्वक मकान निर्माण को रोकने के लिए तोड़फोड़ कर देते हैं।

इसको लेकर भैंसदेही जनपद पंचायत में जब शिकायत की तो 8 अप्रैल 2024 को जनपद पंचायत के निर्देश पर मकान का कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन पड़ोसी ने फिर मजदूरों को धमकाया और भगा दिया। इसके बाद रात में पीएम आवास के कालम तोड़ दिए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके घर की महिलाओं ने मिर्ची पाऊडर फेंकना शुरू कर दिया।

नहीं हो रही कार्यवाही

पीड़ित साधना सोलंकी का कहना है कि उनके पीएम आवास निर्माण में बाधा डालने वाले कमलेश लोखण्डे, मुन्ना लोखण्डे, रताय बारस्कर, शिवदीन लोखण्डे सहित अन्य घर की महिलाएं शामिल हैं। इनके खिलाफ 2 अप्रैल को झल्लार थाने में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और ना ही उचित कार्यवाही की गई। सिर्फ 151 की कार्यवाही कर औपचारिकता निभा दी गई।

साधना सोलंकी का कहना है कि इस मामले में हमने बैतूल कलेक्टर को भी शिकायत की है। उनका यह भी कहना है कि पड़ोसी अधिकारियों को भ्रामक जानकारी दे रहे हैं जबकि पीएम आवास पंचायत द्वारा दी गई जमीन पर बना रहे हैं। इस जमीन पर 40 वर्षों से काबिज है और यह भूदान यज्ञ मंडल की जमीन है।

वीडियो आए सामने (Betul Samachar)

पीड़ित पक्ष ने पूरी घटना के वीडियो अपने मोबाइल से बनाए हैं जिसमें पड़ोसी पुरूष खड़े हैं और उनके ही सामने तीन से चार महिलाएं पीएम आवास के कालम तोड़ रही हैं। जब पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया तो उनके मुंह पर मिर्ची का पाऊडर फेंका जा रहा है। इसके साथ ही गाली गलौच करते हुए धमकी भी महिलाएं देते हुए सुनाई दे रही है।

इनका कहना…

शिकायत पर 151 की कार्यवाही की गई थी। जमीनी संबंधी विवाद है जो पहले तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था। अभी एडीएम कोर्ट में अपील की गई है। उसका फैसला आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मनोज उइके, थाना प्रभारी, झल्लार

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker