Betul Accident News: मुलताई। नेशनल हाईवे 47 के खरसाली जोड़ पर बुधवार देर शाम अचानक से एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो द्वारा बताया गया कि मुलताई नगर के ताप्ती वार्ड निवासी 75 वर्षीय रामदयाल ओमकार अपनी बाइक से खरसाली की ओर अपने परिजनों के घर जा रहे थे।
तभी अचानक भोपाल से नागपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते उनकी बाइक दूर जा फिंकाई और वे भी सड़क पर गिर गए। सड़क दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया।
- यह भी पढ़ें : Hanuman Janmotsav Ke Upay : जानें कब है हनुमान जयंती? जन्मोत्सव पर करें यह अचूक उपाय दूर होंगे सारे कष्ट, बाधा, आएगी खुशियां
- यह भी पढ़ें : Hiran Ka Video: काल बनकर आए शेरनी और मगरमच्छ, फिर आगे हिरण के साथ जो हुआ…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।