CM Rise Betul Bazar: समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों ने किया कौशल का प्रदर्शन, गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित, सीएम राइज बैतूल बाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

CM Rise Betul Bazar: समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों ने किया कौशल का प्रदर्शन, गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित, सीएम राइज बैतूल बाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रमCM Rise Betul Bazar: (बैतूल)। स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार सीएम राइज शासकीय कृषि उ.मा.वि.  बैतूल बाजार में 1 मई से 13 मई 2023 तक समर कैंप का सफल संचालन किया गया। जिसमें ड्राइंग एवं पेंटिंग विधा में प्रशिक्षक श्रीमती निमिषा शुक्ला, खेलकूद गतिविधियों में प्रशिक्षक मनोज रघुवंशी एवं दशरथ गावंडे, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में प्रशिक्षक दिलीप पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया, उनके रचनात्मक सृजनात्मक कौशलों में विकास हुआ। योगिक गतिविधियों का सफल संचालन राजेश्वर राव गायकवाड एवं रविकांत आर्य द्वारा किया गया। समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथियों में नरेंद्र शुक्ला, जितेंद्र वर्मा एवं सुधाकर पवार उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

CM Rise Betul Bazar: समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों ने किया कौशल का प्रदर्शन, गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को किया सम्मानित, सीएम राइज बैतूल बाजार में आयोजित हुआ कार्यक्रमगतिविधियों में इन्होंने मारी बाजी (CM Rise Betul Bazar)

छात्र छात्राओं ने समर कैंप में सीखें गए कौशल का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने इसकी प्रशंसा की। ड्राइंग विधा में प्रथम शौर्य राठौर, द्वितीय माही पवार, खेलकूद गतिविधियों में प्रथम पंकज पवार, द्वितीय जीशान शाह तथा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में प्रथम कपिला पवार एवं द्वितीय प्रेरणा रावंधे रही। उपस्थित अतिथियों ने इन छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल द्वारा सम्मानित किया। समर कैंप में पंजीकृत एवं प्रतिभागी छात्रों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अवसर पर शाला परिवार से माध्यमिक विभाग के प्रधान पाठक  एमएल डढोंरे, प्राथमिक विभाग प्रधान पाठक एनआर अहाके, आरएस मर्सकोले, शिव कुमार वर्मा, संतोष पवार, शाह, श्रीमती सविता महाले, श्रीमती सुनीता पंडाग्रे ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने समर कैंप में आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन। प्राचार्य डॉक्टर साधना हेड ने समस्त अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार प्रदर्शित करते हुए सहयोगी समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment