Betul Today Samachar : (बैतूल)। यातायात व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार को विवेकानंद महाविद्यालय के प्रांगण में सांसद डी.डी उईके के नाम पूर्व सांसद, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा गया। खंडेलवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही वे सांसद डीडी उईके के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द बनाने की मांग करेंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला योजना समिति सदस्य आनंद प्रजापति, पर्यावरणविद मोहन नागर, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य दीपू सलूजा, मुन्ना मानकर, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्णा खासदेव, सचिव निर्गुण देशमुख, प्राध्यापक गण में एस. लहरपुरे, डॉ उज्जवल पांसे, डॉ एसआर गायकवाड, संजय खंडेलवाल, मनोज कनाठे, अनिल सोनी, मुकेश चौरे, श्रीमती लोखंडे, श्रीमती उपाध्याय, पुष्पक देशमुख, आशीष पवार, सदर क्षेत्र से पार्षद रघुनाथ लोखंडे, पूर्व पार्षद उदल अमझरे, बाबा खड़िया, पार्षद श्रीमती कावरे, पूर्व पार्षद पवन यादव, सतीश महाते, अनिल पवार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।