skip to content

Betul Ki Taza Khabar: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Ki Taza Khabar: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Betul Ki Taza Khabar:(बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत ग्रामीण प्रखंड के पाढर खण्ड के कुप्पा ग्राम में शिव जी के मंदिर  में राम उत्सव को लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें हनुमानचालीसापाठ, श्रीरामदरबार पूजन एवं शिव जी की आरती,मंदिर पर भगवा ध्वज भी लगाए गए। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति द्वारा अपनी भारतीय संस्कृति एवं उसके संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज राज्य आज के युग की आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम हमारे आदर्श ही नहीं हमारे आराध्र्य भी हैं। विश्व हिंदू परिषद जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मधु देव्हारे द्वारा मंदिर में सत्संग के माध्यम से अपनी संस्कृति को बनाए रखने पर वक्तव्य दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे, लवलेश सलाम, सतीश काकोडिया, अजीत भलावी, डैनी काकोडिया, संकर गोहे, बंटी काकोडिया, आकाश भलवी आदि मौजूद थे।

Betul Ki Taza Khabar: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न

 

Leave a Comment