skip to content

Transfer News: जिनकी वर्किंंग से कलेक्टर असंतुष्ट उनकी हुई रवानगी, बैतूल से चार डिप्टी कलेक्टर के तबादले, पांच आएंगे

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Transfer News : बैतूल। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किए जा रहे तबादलों में बैतूल जिले से चार डिप्टी कलेक्टर के तबादला अन्यत्र किया गया है। वहीं अन्य जिलों से 5 डिप्टी कलेक्टर बैतूल आ रहे है। बैतूल से जिनका तबादला (Transfer News) हुआ है, उसमें राजनंदनी शर्मा के ग्वालियर तबादले पर आश्चर्य जताया जा रहा है, वहीं डिप्टी कलेक्टर रीता डहेरिया और कैलाश चंद्र परते के तबादले पर लोग खुश है, क्योंकि इनकी वर्किंग पर गंभीर सवाल है।

बैतूल में आने वाले डिप्टी कलेक्टर में महेश कुमार बमनाह हरदा से बैतूल, मकसुद अहमद रायसेन से बैतूल, श्रीमती संघमित्रा बौद्ध रायसेन से बैतूल, अभिषेक चौरसिया रायसेन से बैतूल, अभिजीत सिंह टिकमगढ़ से बैतूल शामिल है। वहीं बैतूल से जाने वालों में कैलाश चंद्र परते बैतूल से हरदा, अनिल कुमार सोनी बैतूल से अलिराजपुर, रीता डहेरिया बैतूल से दमोह, राजनंदनी शर्मा बैतूल से ग्वालियर शामिल है।

Leave a Comment