skip to content

Betul Agniveer News: अग्निवीर परीक्षा में चयनित युवाओं को एक माह तक मिलेगा शारीरिक प्रशिक्षण 

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Agniveer News: (बैतूल)। भारतीय सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को कमांडो फिजिकल अकैडमी के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सुबह 5 से 7 बजे तक एक माह तक शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध एकेडमी के पवन कुमार अहाके ने बताया एसएससी, जीडी, एमपी पुलिस और स्पेशल अग्निवीर की तैयारी कर रहे जवान कमांडो अकैडमी से जुड़कर डिफेंस के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

उन्होंने बताया भारतीय सेना के माध्यम से देश सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं को निरंतर 5 वर्षों से फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है। अब तक कमांडो फिजिकल अकैडमी के द्वारा भारतीय सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल में लगभग 51 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। हाल ही में अग्नि वीर सैनिक पदों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा विभिन्न सेंटरों पर 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में चयनित छात्रों को एक माह बाद शारीरिक प्रशिक्षण देना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए कमांडो फिजिकल अकैडमी के द्वारा बैच प्रारंभ कर युवाओं को एक माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए युवा मोबाइल नंबर 9301935208, 7067018226  पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment