Betul Samachar:(बैतूल)। श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्रों ने देश के पहला सोलर विलेज ग्राम बाचा का शैक्षणिक भ्रमण किया। कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओ द्वारा पाठ्यक्रम के अनुरूप ग्राम बाचा का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया एवं ऊर्जा के वैकल्पिक प्रभावी स्त्रोत सौर ऊर्जा के व्यावहारिक प्रयोग की जानकारी ली।
गौरतलब है कि ग्राम- बाचा जो की सोलर विलेज के नाम से देश में जाना जाता है। जहां सभी 74 घरो में सोलर उर्जा का उत्पादन सोलर सेल के माध्यम से किया जाता है तथा सोलर उर्जा से किस तरह खाना बनाने के लिए सोलर इंडक्शन हीटर, रुश्वष्ठ बल्ब, फेन आदि उपकरणों का उपयोग किया जाता है। ग्राम की इस तकनीकी गुणवत्तापूर्ण जानकारी लेते हुए विवरण को नोट किया। विद्यार्थियों ने घरो का गीला तथा सुखा कचरा अलग करने की प्रक्रिया भी देखी। संस्था के प्राचार्य डॉ. परेश जे.शाह , विभाग अध्यक्ष प्रो.धीरेन्द्र देवड़े , प्रो.शशांक माने एवं अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. परेश जे.शाह ने कहा कि ग्राम- बाचा में जो कार्य हो रहा है। वह बहुत ही सराहनीय है एवं भविष्य में कचरे की परेशानी का सटीक हल एवं उर्जा के स्त्रोत बदलने की सुन्दर व प्रभावशाली पहल है। विद्यार्थियों ने कहा कि वह भी भविष्य में जिले के अन्य ग्रामों को सोलर युक्त बनाने में उन्हें ग्राम बांचा से प्रेरणा मिली है।
- Also Read: Betul Samachar: जो विकास जो दिख रहा सब भाजपा सरकार की देन: बबला, कहा: कॉंग्रेस लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी
- Also Read: Betul Samachar: परिवार में ही होता है बच्चों का सर्वोत्तम हित, ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्यों को दिया प्रशिक्षण