लोकल समाचार

Betul Crime : अंधेकत्ल का 24 घंटे में खुलासा, सुरक्षा प्रहरी की हत्या मामले में 4 लोग गिरफ्तार

Betul Crime
Betul Crime : अंधेकत्ल का 24 घंटे में खुलासा, सुरक्षा प्रहरी की हत्या मामले में 4 लोग गिरफ्तार

Betul Crime : सारणी पुलिस ने सुरक्षा प्रहरी की हत्या के मामले में चार आरोपी ड्राइवर कंडक्टर को गिरफ्तार किया है सुरक्षा प्रहरी की हत्या हद करने से मना करने पर हुए विवाद में की गई थी। आरोपियों ने सुरक्षा प्रहरी चंदन मोदी के साथ हाथ मुक्को, लातों से मारपीट की और घसीटते तौल कांटे के पीछे ले गये। वहां घातक हथियार से चोट पहुँचाकर जंगल में घसीटते हुये मारपीट की और अधमरा होने पर नाले के पानी में डुबाकर हत्या कर दी और वहाँ से भाग गये। पुलिस ने इस मामले में सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।(Betul Crime)

मामले का खुलासा करते हुए सारणी पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि चंदन पिता दीपक मोदी निवासी म.न.364 हास्पिटल के पीछे शिव मंदिर पाथाखेड़ा का सतपुड़ा तौल कांटे पर सुरक्षा प्रहरी है, जो तौल कांटे पर रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी गया था। वह सुबह 06.30 बजे तक ड्यूटी कर घर वापस नही आया है।(Betul Crime)

सूचना पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुँचे, मौके पर आस पास तलाश करने पर सुरक्षा कर्मी चंदन मोदी का शव सतपुड़ा तौल कांटे से करीबन 150 मीटर दूर नाले पर मिला। मौके पर झगड़े व घसीटने के निशान एवं परिस्थिति को देखते हुये मामला हत्या का होना प्रतीत पाये जाने पर मौके पर वरिष्ट अधिकारियों को सूचना कर एफएसएल पार्टी को तलब किया गया।(Betul Crime)

घटना स्थल का मुआयना कर मौके पर साक्ष्यों के आधार पर एवं घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा, थाना चोपना के अधिकारी एवं कर्मचारी की टीम गठित की गई।(Betul Crime)

हत्या के अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य व तकनीकि साक्ष्य के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना स्थल पर कोयले से भरे खड़े ट्रक के ड्रायवरों व क्लिनरो द्वारा दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से पार्टी की जा रही थी जिनके द्वारा घटना घटित करने की सम्भावना होने से ड्रायवरो व क्लिनरो से पूछताछ की गई। जो ड्रायवर क्लिनर में से सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे रात से ही घर पर व उनके ट्रको पर मौजूद नही है।(Betul Crime)

इन पर पूर्ण संदेह होने पर गठित टीम द्वारा दिनांक 04.01.2024 को जगह जगह दबिश दी जाकर सुरेश बामनकर, शुभम बामनकर, रितिक इवने और रवि धुर्वे को शोभापुर खदान के जंगल में से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गय।(Betul Crime) पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 02.01.2024 को दोपहर से हम व हमारे साथी ड्रायवर व क्लिनर सतपुड़ा तौल कांटे के पीछे पार्टी कर रहे थे। (Betul Crime)पार्टी के बाद 9.30 बजे हम लोगो के अलावा हमारे बाकी साथी अपने घर चले गये। तौल कांटे के पास खड़े ट्रक में ड्रायवर सुरेश बामनकर, क्लिनर शुभम बामनकर, क्लिनर रितिक इवने व क्लिनर रवि धुर्वे ट्रक पर मौजूद थे। इसी दौरान रात्रि लगभग 10.30 बजे मृतक चंदन मोदी (सुरक्षा प्रहरी) तौल कांटे पर अपनी डियुटी पर आया जिसने इन लोगो को हुड़दंग करने के लिये मना किया व जाने के लिये बोला, इसी बात पर विवाद हो गया।(Betul Crime)

इसी बात पर आरोपी सुरेश पिता काशीनाथ बामनकर, शुभम पिता काशीनाथ बामनकर, रितिक पिता नंदकिशोर इवने तीनो निवासी हालेज कालोनी शोभापुर और रवि धुर्वे पिता तकेसिंह धुर्वे निवासी कतिया कोयलारी ने मिलकर मृतक चंदन मोदी के साथ हाथ मुक्को, लातो से मारपीट कर घसीटते तौल कांटे के पीछे ले गये वहाँ घातक हथियार से चोट पहुँचाकर जंगल में घसीटते हुये मारपीट करते हुये अध मरा होने पर नाले के पानी में डुबा कर हत्या कर दिया और वहाँ से भाग गये। आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त घातक हथियार लोहे की टामी व अन्य समाग्री जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेंगा।(Betul Crime)

अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव, थाना चोपना प्रभारी छत्रपाल सिंह धुर्वे व चौकी व थाना सारणी का स्टाफ की महत्वपुर्ण भूमिका रही ।(Betul Crime)

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker