Betul Hindi Samachar: शासन द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान की जाती है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा मुलताई से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक गगनदीप खेेरे को लगातार तीसरी बार राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्रदान की है। ज्ञात हो इसके पूर्व गगनदीप खेरे लगातार 10 वर्ष जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार रह चुके है। गगनदीप खेरे के बैतूल जिले के एकमात्र राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार बनने पर शुभचिन्तकों ने बधाई प्रेषित की है।
Betul Hindi Samachar: गगनदीप खेरे बने राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार
By Ranju Rana
Published on:
ताप्ती दर्शन के चैनल से जुड़ें