लोकल समाचार

Betul Ki Khabar: मुख्यमंत्री ने दिया मांगों के संबंध में दिया आश्वासन, मप्र शिक्षक संघ का सत्याग्रह संपन्न

Betul Ki Khabar: मुख्यमंत्री ने दिया मांगों के संबंध में दिया आश्वासन, मप्र शिक्षक संघ का सत्याग्रह संपन्नBetul Ki Khabar:(बैतूल)। मप्र शिक्षक संघ का एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें बैतूल जिले से प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकता सम्मिलित हुए। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से शासन को तीन सूत्रीय मांग पत्र दिया गया जिसमें पुरानी पेंशन, वेतन और योग्यता के आधार पर पदोन्नति, राज्य शिक्षा सेवा से जुड़े गुरूजी एवं अध्यापक संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए क्रमोन्नत वेतनमान की मांग शामिल है। धरना दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने संगठन के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री निवास पर आमंत्रित किया।

संगठन का 15 सदस्यी  प्रतिमंडल ने संगठन के विचारों और ज्ञापन के बिंदुओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और ज्ञापन की प्रति सौंपी। संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री इंगले ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन की चर्चा को सार्वजनिक करते हुए आशा व्यक्त की की मांग पत्र में अंकित बिंदु शासन द्वारा शीघ्र निराकरण कर दिया जाएगा। सत्याग्रह आंदोलन में जिले से धनराज धाड़से, दुर्गेश मालवी, मिथलेश यादव, बीआर ठाकरे, ओमप्रकाश भावसार, अशोक बोरखड़े, अनिल दत्त दीक्षित, मुन्नलाल खातरकर, श्री गलफट, राजश्री मरकाम, अल्का ठोके, नामदेव ठोके, अंजली सलाम, नरेन्द्र राठौर सहित सैंकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker