Betul Samachar: जिला चिकित्सालय में भर्ती पत्नी को जब रक्त की आवश्यक्ता आन पड़ी तो पति को रक्तदान के लिये बुलाया गया तो ऐसे में रक्त देने के नाम से पति पत्नी को गंभीर हालत में छोड़कर चले गए व मानवता को तार तार कर दिया सात जन्मों का साथ निभाने की विवाह अवसर पर कसमे खाने वाले पति ने 7 मिनिट भी रुकने का फर्ज नही अदा किया रक्त देना पड़ेगा।
इसलिये जिला अस्पताल से चले गए ऐसे में पीड़ित महिला की हालत के बारे में जब रक्तमित्र विकास मिश्र को पता चला तो उन्होंने तत्काल शशिकान्त साहू व ओमप्रकाश धुर्वे जी से रक्तदान का निवेदन किया तो दोनों रक्तवीरो ने 2 यूनिट रक्त का दान कर जीवन बचाया आमला निवासी महिला मरीज ने ऐसे रक्तदाताओ को सच्चा जनसेवक बताकर उनका आभार व्यक्त किया जब पति को अनजान व्यक्ति द्वारा रक्तदान किये जाने का पता चला तो वे भी रक्तदाताओ को धन्यवाद देने पहुँचे फिर उन्हें समझाइस देकर विकास मिश्रा द्वारा राक्तदान कराया गया। वास्तव में जब पत्नी को भी पति द्वारा रक्तदान नही किया गया तब रक्तवीरो ने रक्त देकर संकट के वक्त अपनी जिम्मेदारी निभाई व पति पत्नी के रिश्तों को टूटने से भी बचा लिया।
- Also Read: Betul Hindi Samachar: लड़कियों को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना होगा: डॉ.विजेता चौबे
- Also Read: Betul News: कुनबी समाज का ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 फरवरी को
- Also Read: Betul Samachar: बेटी को बनाऊंगी वैज्ञानिक, बेटी बधाई योजना ने नीलम को दिलाया सम्मान, कहा क्यों बेटों के लिए रोना है बेटी भी तो सोना है