Betul Hindi Samachar:(बैतूल)। पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तर युवा उत्सव का कार्यक्रम बैंगलोर में आयोजित किया गया। जिसमें जेएच कॉलेज के छात्र यश भोपते ने युवा उत्सव की कार्टूनिंग की विद्या में सहभागिता करते हुए राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि यश भोपते ने जिला का नाम रोशन किया है।
डॉ.तिवारी ने कहा कि कार्टूनिंग विद्या दिखने में मजाकिया लगती है परन्तु इसमें अच्छे सेंस ऑफ ह्यमर का होना बहुत जरूरी है। यश भोपते की इस उपलब्धि पर डॉ.विजेता चौबे, डॉ.अनिता सोनी, दल प्रभारी प्रो.मनोज घोरसे, युवा उत्सव प्रभारी डॉ.राजेश शेषकर, डॉ.जीपी साहू, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अशोक दाबड़े, प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सहित कॉलेज स्टॉफ ने बधाई दी है।
- Also Read: Betul Today News: जलाशयों से हो रही पानी की बर्बादी, रबी सीजन में होगी किल्लत
- Also Read: Betul News Today: नपा अध्यक्ष ने विद्युत शाखा प्रभारी को भरी परिषद में लगाई फटकार
- Also Read: Betul News Today: तपिश मालवीय जिला अध्यक्ष बने, एसोसिएशन ऑफ मॉर्डन आयुष डाक्टर्स ने किया जिला कार्यकारिणी का विस्तार