Betul News In hindi: (बैतूल)। बैतूल जिले में लगातार रक्त की आवश्यकता बनी रहती है। निजी अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से पीडि़त महिला के लिए ए पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी और ब्लड उपलब्ध नही था। एक बूजुर्ग महिला को शल्य चिकित्सा के दौरान तत्काल ही रक्त की आवश्यकता थी। ऐसे में सूचना मिलते ही देवदूत बनकर आए रक्तदान समिति बैतूल बाजार के सदस्य डॉ.भूपेंद्र राठौर एवं पम्मू मयूर राठौर द्वारा ए पॉजिटिव रक्त दान किए गया। उनके द्वारा कहा गया कि रक्तदान एक पुण्य का काम है अगर हमारे रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है तो हमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए। उनके इस कार्य की सभी ने सराहना की है।
- Also Read: Betul News Today: 5 मार्च को लान्च होगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, राजधानी के जम्बूरी मैदान में जुटेंगी लगभग एक लाख बहनें
- Also Read: Betul Samachar: एम.पी. ट्रांस्को में मनाया गया राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस, बैतूल में लाइनमैन किये गये सम्मानित