skip to content

Betul Crime News: प्रेमिका को जिंदा जलाने वाला छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

By Ankit

Published on:

Betul Crime News: प्रेमिका को जिंदा जलाने वाला छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: बैतूल के गंज इलाके में बीती रात प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को छिंदवाड़ा जिले के डुंगरिया से पकड़ा गया है। पुलिस टीम उसे बैतूल लेकर आ रही है।

बैतूल गंज टी. आई रविकांत डहरिया ने बताया की बीती रात 22 वर्षीय युवती पर उसी के प्रेमी आर्यन मालवी ने जान से मारने कि नीयत से उस पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था। इस मामले में थाना गंज में अपराध संख्या 151/24 धारा 452,307 IPC 3(2) वीए एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया था। पीड़िता को इलाज के लिए गांधी मेडिकल कालेज भोपाल रेफर किया गया था।

Betul Crime News: प्रेमिका को जिंदा जलाने वाला छिंदवाड़ा से गिरफ्तार

आरोपी घटना कारित करने के बाद से फरार हो गया था। जिसकी जिले और आसपास के थाना क्षेत्रों में तलाश की जा रही थी। परंतु उसके न मिलने से उसके जिले से बाहर होने की संभावना के चलते अलग अलग टीम दूसरे जिलों में रवाना की गई थी। जिसके बाद आरोपी आर्यन मालवी पिता संजय मालवी (25) नि.अर्जुन नगर गंज को घेराबंदी कर तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा के डुंगरिया से गिरफतार किया गया है।

पुलिस टीम उसे लेकर देर रात तक बैतूल पहुंचेगी। इस कार्रवाई में टी. आई नरविकान्त डेहरिया, एसआई अजय रधुवंशी, एएसआई सुरेश शाक्य, किशोरीलाल सल्लाम, हेड कांस्टेबल संदीप, मयूर, कांस्टेबल दुर्गेश, अनिरूध्द नवीन रधुवंशी, नरेन्द्र, राजेंद्र की विशेष भूमिका रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment