skip to content

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सफलता: 62 गोवंश बचाए, तस्करों को पकड़ा

By Ankit

Published on:

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सफलता: 62 गोवंश बचाए, तस्करों को पकड़ा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्यों ने गोवंश तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की। उन्होंने गोवंश तस्करों के जाल से 62 गोवंश बचाए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने इस घटना को साझा करते हुए बताया कि सूचना मिली थी जिसमें एक ट्रक में बड़ी संख्या में गोवंशों को बंद करके महाराष्ट्र के बीजापुर तक ले जाने की साजिश थी। ट्रक को पुलिस की सहायता से सोनाघाटी पर पकड़ा गया।

सभी गोवंशों को माँ ताप्ती गोशाला भयावाडी में सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। घायल गोवंश को तत्काल चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई। पवन मालवीय ने बताया कि संगठन को सूचना मिली थी कि लाल कलर के ट्रक में गोवंश भर कर महाराष्ट्र के कत्लखाने फ़ोरलेन होते हुए ले जा रहे थे। संगठन के सदस्यों ने फोरलेन पर गाड़ी आने का इंतज़ार किया। पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी और गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई।

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सफलता: 62 गोवंश बचाए, तस्करों को पकड़ा

ज़िला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि गो तस्करों ने गाड़ी के चारों और भूसों की बोरिया एवं त्रिपाल को बांध दिया था। डबल पार्टीशन में गोवंश क्रूरता पूर्वक रखे गए थे। मौके पर कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया, पाढर चौकी प्रभारी दिनेश उइके, एसआई नितिन उइके, एएसआई जगदीश रायकवार सहित पुलिस बल पहुच गया था।

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सफलता: 62 गोवंश बचाए, तस्करों को पकड़ा

विभाग सह संयोजक अर्जुन चौहान ने बताया घायल गोवंश के उपचार के लिए डॉ.विनीत कुमार धुर्वे को गो शाला बुलवाकर गोवंश का उपचार भी करवाया गया। तस्करी को रोकने में तहसील सह गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव, वरिष्ठ सहयोगी विकास अतुलकर, वरिष्ठ सहयोगी बन्टी यादव, वरिष्ठ सहयोगी विजय मौरे, बलराम घिघोडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment